गुजरात में सरकारी स्कूलों की गतिविधियों की निगरानी के लिये कमान सेंटर की शुरूआत | Command Centre launched in Gujarat to monitor activities of government schools

गुजरात में सरकारी स्कूलों की गतिविधियों की निगरानी के लिये कमान सेंटर की शुरूआत

गुजरात में सरकारी स्कूलों की गतिविधियों की निगरानी के लिये कमान सेंटर की शुरूआत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : June 10, 2021/11:11 am IST

अहमदाबाद, 10 जून (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य में सरकार द्वारा संचालित 54 हजार से अधिक स्कूलों की गतिविधियों की निगरानी के लिये बृहस्पतिवार को गांधीनगर में कमान एवं नियंत्रण केन्द्र का उद्घाटन किया।

इस मौके पर अपने संबोधन में रूपाणी ने कहा कि गुजरात स्कूलों की वास्तविक समय निगरानी प्रणाली की स्थापना करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

इस नियंत्रण कक्ष के जरिये वरिष्ठ अधिकारी गृह अध्ययन एवं आवधिक मूल्यांकन जैसी विभिन्न योजनाओं और पहलों के कार्यान्वयन की निगरानी कर सकेंगे, जिनकी शुरुआत राज्य सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिये की है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ”गुजरात में 54 हजार से अधिक स्कूल, 1.25 लाख छात्र और चार लाख शिक्षक हैं। इस कमान केन्द्र से हमें दूर-दराज के इलाकों में स्थित स्कूलों की गतिविधियों और प्रदर्शन की निगरानी में मदद मिलेगी। यह केन्द्र शिक्षकों के साथ संवाद के लिये भी उपयोगी होगा।”

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)