राजस्‍थान कांग्रेस के मुद्दों के समाधान के लिए गठित समिति काम कर रही है: वेणुगोपाल | Committee set up to address Rajasthan Congress issues is working: Venugopal

राजस्‍थान कांग्रेस के मुद्दों के समाधान के लिए गठित समिति काम कर रही है: वेणुगोपाल

राजस्‍थान कांग्रेस के मुद्दों के समाधान के लिए गठित समिति काम कर रही है: वेणुगोपाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : January 13, 2021/8:05 am IST

जयपुर, 13 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बुधवार को यहां कहा कि राजस्‍थान के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सचिन पायलट द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए गठित समिति अपना काम कर रही है।

वेणुगोपाल ने समिति के बारे में पूछे जाने पर यहां संवाददाताओं से कहा, ’ वह समिति काम कर रही है। काम चल रहा है। और कुछ नहीं।‘

उल्‍लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई अगस्‍त में पायलट एवं 18 अन्य कांग्रेस विधायकों के बागी होने के बाद उपजे राजनीतिक संकट के बाद कांग्रेस आलाकमान ने पायलट खेमे द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था।

उल्लेखनीय है कि राजस्‍थान से राज्‍यसभा सांसद वेणुगोपाल कल यहां पहुंचे। आज सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उनसे मुलाकात की।

वेणुगोपाल ने कहा कि वह संसद में राजस्‍थान से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए जानकारी लेने यहां आए हैं।

उन्‍होंने कहा, ’ मैं राजस्‍थान से जुड़े मुद्दों को संसद तथा संसदीय समिति में उठाना चाहता हूं इसलिए मैं फीडबैक लेने यहां आया हूं।‘

उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें राजस्‍थान सरकार व अधिकारियों से कुछ जानकारी चाहिए ताकि राजस्‍थान से जुड़े मुद्दों को संसद में उठाया जा सके। यह केवल फीडबैक लेने के लिए है। संसद का सत्र शुरू होने वाला है।

भाषा पृथ्वी कुंज

रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers