कोरोना वैक्सीन बनाने में किया गया है सुअर के मांस का इस्तेमाल? इस्तेमाल को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं के बीच असमंजस | Confusion among Muslim religious leaders over use of Covid-19 vaccine

कोरोना वैक्सीन बनाने में किया गया है सुअर के मांस का इस्तेमाल? इस्तेमाल को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं के बीच असमंजस

कोरोना वैक्सीन बनाने में किया गया है सुअर के मांस का इस्तेमाल? इस्तेमाल को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं के बीच असमंजस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : December 20, 2020/10:00 am IST

जकार्ता: दुनियाभर के इस्लामिक धर्मगुरुओं के बीच इस बात को लेकर असमंजस है कि सुअर के मांस का इस्तेमाल कर बनाए गए कोविड-19 टीके इस्लामिक कानून के तहत जायज हैं या नहीं। एक ओर कई कंपनियां कोविड-19 टीका तैयार करने में जुटी हैं और कई देश टीकों की खुराक हासिल करने की तैयारियां कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कुछ धार्मिक समूहों द्वारा प्रतिबंधित सुअर के मांस से बने उत्पादों को लेकर सवाल उठ रहे हैं, जिसके चलते टीकाकरण अभियान के बाधित होने की आशंका जतायी जा रही है।

Read More: ठेकेदार से रिश्वत लेते दबोचे गए उप महाप्रबंधक, लोकायुक्त की टीम ने घर और दफ्तर में एक साथ मारा छापा, बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त

टीकों के भंडारण और ढुलाई के दौरान उनकी सुरक्षा और प्रभाव बनाए रखने के लिये सुअर के मांस (पोर्क) से बने जिलेटिन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है। कुछ कंपनियां सुअर के मांस के बिना टीका विकसित करने पर कई साल तक काम कर चुकी हैं। स्विटजरलैंड की दवा कंपनी ‘नोवारटिस’ ने सुअर का मांस इस्तेमाल किये बिना मैनिंजाइटिस टीका तैयार किया था जबकि सऊदी और मलेशिया स्थित कंपनी एजे फार्मा भी ऐसा ही टीका बनाने का प्रयास कर रही हैं।

Read More: कल से 5 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा, यूरोप से आने वाले लोगों के लिए 14 दिन क्वारंटाइन अनिवार्य, इस राज्य सरकार का बड़ा फैसला

हालांकि फाइजर, मॉडर्न, और एस्ट्राजेनेका के प्रवक्ताओं ने कहा है कि उनके कोविड-19 टीकों में सुअर के मांस से बने उत्पादों का इस्तेमाल नहीं किया गया है, लेकिन कई कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उनके टीकों में सुअर के मांस से बने उत्पादों का इस्तेमाल किया गया है या नहीं। ऐसे में इंडोनेशिया जैसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देशों में चिंता पसर गई है। 

Read More: NH 44 पर दर्दनाक हादसा, टैंकर से टकराई अनियंत्रित गाड़ी, 5 की मौत, 2 गंभीर

ब्रिटिश इस्लामिक मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव सलमान वकार का कहना है कि ‘ऑर्थोडॉक्स’ यहूदियों और मुसलमानों समेत विभिन्न धार्मिक समुदायों के बीच टीके के इस्तेमाल को लेकर असमंजस की स्थिति है, जो सुअर के मांस से बने उत्पादों के इस्तेमाल को धार्मिक रूप से अपवित्र मानते हैं। सिडनी विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर डॉक्टर हरनूर राशिद कहते हैं कि टीके में पोर्क जिलेटिन के उपयोग पर अब तक हुई विभिन्न परिचर्चा में आम सहमति यह बनी है कि यह इस्लामी कानून के तहत स्वीकार्य है, क्योंकि यदि टीकों का उपयोग नहीं किया गया तो ”बहुत नुकसान” होगा।

Read More: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोतीलाल वोरा के निधन पर जताया शोक, कहा- हमेशा महसूस होगी उनके मार्गदर्शन की कमी

इजराइल की रब्बानी संगठन ‘जोहर’ के अध्यक्ष रब्बी डेविड स्टेव ने कहा, ”यहूदी कानूनों के अनुसार सुअर का मांस खाना या इसका इस्तेमाल करना तभी जायज है जब इसके बिना काम न चले। ” उन्होंने कहा कि अगर इसे इंजेक्शन के तौर पर लिया जाए और खाया नहीं जाए तो यह जायज है और इससे कोई दिक्कत नहीं है। बीमारी की हालत में इसका इस्तेमाल विशेष रूप से जायज है ।

Read More: मध्यप्रदेश में भी तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित, पूर्व सीएम मोतीलाल वोरा के निधन पर मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश