कांग्रेस ने केरल के मुख्यमंत्री के विरुद्ध निर्वाचन आयोग में की शिकायत | Congress complains to Election Commission against Kerala CM

कांग्रेस ने केरल के मुख्यमंत्री के विरुद्ध निर्वाचन आयोग में की शिकायत

कांग्रेस ने केरल के मुख्यमंत्री के विरुद्ध निर्वाचन आयोग में की शिकायत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : April 8, 2021/7:52 pm IST

तिरुवनंतपुरम, आठ अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग का रुख किया।

कांग्रेस का आरोप है कि विजयन ने चुनाव के दिन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया।

कन्नूर कांग्रेस अध्यक्ष सतीशन पचेनी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी टीका राम मीणा से शिकायत की है कि विजयन ने खुले तौर पर मतदान के दिन मंगलवार को दावा किया कि उनकी सरकार को भगवान अयप्पा और अन्य देवताओं का समर्थन हासिल है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने अपना मत डालने केबाद मीडिया से बात करते हुए कहा, “भगवान अयप्पा, इस धरती के सभी देवता और सभी अनुयायियों के इष्ट देव उनकी सरकार के साथ है।”

भाषा यश प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)