ताजा सौदों की लिवाली से तांबा वायदा कीमतों में मामूली तेजी | Copper futures prices moderately accelerate from lithe of fresh deals

ताजा सौदों की लिवाली से तांबा वायदा कीमतों में मामूली तेजी

ताजा सौदों की लिवाली से तांबा वायदा कीमतों में मामूली तेजी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : November 24, 2020/10:17 am IST

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) हाजिर बाजार की मांग में तेजी आने के कारण वायदा कारोबार में मंगलवार को तांबा की कीमत 1.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 562.20 रुपये प्रति किग्रा हो गई।

एमसीएक्स में तांबा के दिसंबर माह डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.10 रुपये अथवा 1.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 562.20 रुपये प्रति किग्रा हो गई। इसमें 5,895 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने तांबा वायदा कीमतों में तेजी आने का श्रेय हाजिर बाजार की मांग में तेजी आने के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने को दिया।

भाषा राजेश राजेश

राजेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)