हिमाचल में और ढील के साथ कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ी | Corona curfew extended in Himachal with further relaxation

हिमाचल में और ढील के साथ कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ी

हिमाचल में और ढील के साथ कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : June 11, 2021/2:03 pm IST

शिमला, 11 जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश में कुछ और ढील के साथ कोविड कर्फ्यू को अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 14 जून से राज्य के भीतर बसें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगी और दुकानें सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक खुली रहेंगी। पहले दुकानों को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक खोलने की अनुमति थी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि अगले आदेश तक राज्य में शाम पांच बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा।

आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानें शनिवार और रविवार को बंद रहेंगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह भी निर्णय लिया गया कि सोमवार से कार्यालय 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करेंगे। सभी मेडिकल कॉलेज, आयुर्वेदिक कॉलेज और डेंटल कॉलेज 23 जून से खुल जाएंगे। फार्मेसी और नर्सिंग स्कूल 28 जून से खुलेंगे।

प्रवक्ता ने कहा कि अब राज्य में प्रवेश के लिए आरटी-पीसीआर नकारात्मक रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी।

भाषा अविनाश दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)