कोरोना वायरस: गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया | Corona virus: Vaccination rehearsed on Monday in Gautam Budh Nagar

कोरोना वायरस: गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया

कोरोना वायरस: गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : January 11, 2021/10:19 am IST

नोएडा (उप्र), 11 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए रविवार को 30 केंद्रों के 75 बूथ में टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि जिले के 30 केंद्रों में बनाए गए 75 बूथ में कोरोना वायरस टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया।

उन्होंने बताया कि पूर्वाभ्यास के लिए 1,125 स्वास्थ्य कर्मियों का चयन किया गया था।

ओहरी ने बताया कि सभी केंद्रों पर टीकाकरण का पूर्वाभ्यास सुबह 10 बजे से शुरू हुआ और दोपहर 12 बजे तक चला।

उन्होंने बताया कि इस पूर्वाभ्यास का मकसद टीकाकरण की तैयारी को परखना और बेहतर बनाना है।

भाषा सं सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)