विश्व भर में कोरोना वायरस के मामले तीन करोड़ के पार | Corona virus cases cross three million worldwide

विश्व भर में कोरोना वायरस के मामले तीन करोड़ के पार

विश्व भर में कोरोना वायरस के मामले तीन करोड़ के पार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : September 18, 2020/1:28 pm IST

लंदन, 18 सितंबर (एपी) विश्व भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तीन करोड़ के पार हो चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा संकलित आंकड़ों से यह जानकारी सामने आयी है।

यूनिवर्सिटी के शोधकर्त्ताओं द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 मामलों की संख्या तीन करोड़ को पार कर गई। इनमें से आधे से अधिक मामले सिर्फ तीन देशों- अमेरिका, भारत और ब्राजील में हैं।

केवल एक महीने में संक्रमितों की संख्या में एक करोड़ की वृद्धि हुई है। दुनिया में 12 अगस्त को संक्रमण के मामलों ने दो करोड़ का आंकड़ा पार किया था।

अमेरिका में सबसे अधिक मामले है, जहां कम से कम 66,75,560 मामले हैं, इसके बाद भारत में कम से कम 52,14,677 और ब्राजील में 44,55,386 मामले हैं।

अमेरिका में सबसे अधिक 1,97,643 लोगों की मृत्यु हुई है, जिसके बाद ब्राजील में 1,34,935 और भारत में 84,372 मौतें हुई हैं।

एपी कृष्ण पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers