अन्ना प्राणि उद्यान की दो शेरनियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि | Corona virus infection confirmed in two lionesses of Anna Zoological Park

अन्ना प्राणि उद्यान की दो शेरनियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

अन्ना प्राणि उद्यान की दो शेरनियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : June 10, 2021/6:47 am IST

बरेली (उत्तर प्रदेश), 10 जून (भाषा) चेन्नई स्थित अरिगनार अन्ना प्राणी उद्यान की दो शेरनियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि एक शेर ‘डिस्टेंपर पॉजिटिव’ पाया गया है।

बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) की प्रयोगशाला में हुई नमूनों की जांच में इसका पता चला है।

संस्थान के निदेशक डॉक्टर के.पी. सिंह ने बताया कि अन्ना प्राणी उद्यान से बाघ के चार, शेरनी के दो और शेर का एक नमूना जांच के लिये भेजा गया था।

उन्होंने बताया कि जांच में दोनों शेरनियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि एक शेर में पैरामाइक्सोवायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह बेहद संक्रामक वायरस है जो जानवरों में ‘कैनाइन डिस्टेंपर’ बीमारी का कारण बनता है। वहीं, चारों बाघों में से किसी में भी संक्रमण नहीं पाया गया।

सिंह ने बताया कि इसकी सूचना अन्ना प्राणी उद्यान के अधिकारियों को भेज दी गयी है।

भाषा सं सलीम

मनीषा नेहा

नेहा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers