ओड़िशा में कोरोना वायरस संक्रमण से 45 की मौत, 5,896 नये मामले सामने आये | Corona virus infection kills 45 in Odisha, 5,896 new cases reported

ओड़िशा में कोरोना वायरस संक्रमण से 45 की मौत, 5,896 नये मामले सामने आये

ओड़िशा में कोरोना वायरस संक्रमण से 45 की मौत, 5,896 नये मामले सामने आये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : June 8, 2021/10:33 am IST

भुवनेश्वर, आठ जून (भाषा) ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,896 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 8,25,110 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से 45 और लोगों की मौत हो गयी है, जो राज्य में इस महामारी से एक दिन में जान गंवाने का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है । अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल तादाद 3,080 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि मृत्यु दर प्रदेश में 0.37 फीसदी है । अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 74,172 मामले उपचाराधीन हैं । उन्होंने बताया कि प्रदेश में सोमवार को 8,429 लोग संक्रमण मुक्त हुये, जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 7,47,805 हो गयी है ।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1.23 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है । इनमें से 68,896 नमूनों की जांच सोमवार को की गयी थी ।

भाषा रंजन मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)