कोविड-19: भारत बायोटेक के दूसरे टीके का मानव पर परीक्षण फरवरी-मार्च में शुरू होगा | Covid-19: India Biotech's antidote second vaccine to be tested on humans to begin in February-March

कोविड-19: भारत बायोटेक के दूसरे टीके का मानव पर परीक्षण फरवरी-मार्च में शुरू होगा

कोविड-19: भारत बायोटेक के दूसरे टीके का मानव पर परीक्षण फरवरी-मार्च में शुरू होगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : January 8, 2021/6:25 am IST

हैदराबाद, आठ जनवरी (भाषा) भारत बायोटेक ने कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ उसके नए इंट्रानेजल एंटीडोट के लिए पहले चरण के क्लिनिकल परीक्षण इस वर्ष फरवरी-मार्च तक आरंभ होंगे।

ये भी पढ़ें- 9 और 10 जनवरी को बस्तर के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भूमिपूजन, लोकार्पण

‘इंट्रानेजल एंटीडोट’ नाक के जरिए दी जाने वाली संक्रमणरोधी दवा को कहा जाता है।

‘कोवैक्सीन’ के अलावा भारत बायोटेक एक और टीके के विकास के लिए काम कर रहा है जो एक ही खुराक में कोविड-19 से बचाव करेगा। इस टीके के विकास के लिए भारत बायोटेक वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ मिलकर काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दो दिन बाद तापमान में होगी भारी गिरावट,

टीका निर्माता कंपनी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘बीबीवी154 (इंट्रानेजल कोविड-19 टीका) का क्लिनिकल परीक्षण से पहले का परीक्षण पूरा हो चुका है। ये अध्ययन अमेरिका तथा भारत में किए गए। मानव पर पहले चरण का क्लिनिकल परीक्षण फरवरी-मार्च 2021 तक शुरू होगा।’’

भारत बायोटेक ने बताया कि मानव पर पहले चरण का परीक्षण भारत में किया जाएगा।

 
Flowers