कोविड-19 ने देश में नये मॉल की शुरुआत पर डाला असर | Covid-19 impacts new mall launch in the country

कोविड-19 ने देश में नये मॉल की शुरुआत पर डाला असर

कोविड-19 ने देश में नये मॉल की शुरुआत पर डाला असर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : November 16, 2020/10:53 am IST

कोलकाता, 16 नवंबर (भाषा) कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में नये मॉल की शुरुआत बुरी तरह से प्रभावित हुई है। साल के दौरान अब तक महज पांच मॉल शुरू किये गये हैं, जबकि कोरोना पूर्व अनुमान के हिसाब से इस साल 54 मॉल शुरू होने वाले थे। एक वैश्विक संपत्ति परामर्शदाता ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

एनरॉक रिटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) अनुज केजरीवाल ने कहा, ‘‘मार्च में कोरोना के चलते लगाये गये लॉकडाउन से पहले हमारा शोध बताता है कि भारतीय शहरों में करीब 54 नये मॉल इस साल शुरू होने वाले थे। ये मॉल करीब 222 लाख वर्गफुट क्षेत्र में प्रस्तावित थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से लगभग 140 वर्गफुट में करीब 35 नये मॉल सात बड़े शहरों में तैयार होने वाले थे, जबकि टिअर-2 और टिअर-3 शहरों में 76 लाख वर्गफुट में 19 नये मॉल खुलने वाले थे।’’

केजरीवाल ने कहा कि पांच नये शॉपिंग मॉल गुड़गांव, दिल्ली, लखनऊ और बेंगलुरू जैसे शहरों में शुरू किये गये। उन्होंने कहा कि 2021 में, कम से कम छह मॉल मुंबई में पूरे होने की संभावना है।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)