कोविड-19 से 163 और लोगों की मौत: 29754 नए मरीज | Covid-19 to 163 more people killed: 29754 new patients

कोविड-19 से 163 और लोगों की मौत: 29754 नए मरीज

कोविड-19 से 163 और लोगों की मौत: 29754 नए मरीज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : April 20, 2021/1:54 pm IST

लखनऊ, 20 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 163 और लोगों की मौत हो गई तथा 29754 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 163 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार के पार होकर 10159 हो गया।

इस अवधि में सबसे ज्यादा 28 मौतें कानपुर नगर में हुई। इसके अलावा लखनऊ में 19, प्रयागराज में 13, गौतम बुद्ध नगर में आठ, वाराणसी तथा झांसी में सात-सात, इटावा तथा चंदौली में पांच-पांच मरीजों की मौत हुई।

बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 29754 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा 5014 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा प्रयागराज में 2175, कानपुर नगर में 1740, वाराणसी में 1637, मेरठ में 1287, गाजीपुर में 940 और बरेली में 913 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में इस वक्त 223544 मरीजों का इलाज किया जा रहा है राज्य में अब तक 909405 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 675702 पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं।

बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 200137 नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक 38666846 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

भाषा आनन्द सलीम अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)