राजस्थान राज्य वित्त आयोग में 14 पदों के सृजन को मंजूरी | Creation of 14 Posts in Rajasthan State Finance Commission Approved

राजस्थान राज्य वित्त आयोग में 14 पदों के सृजन को मंजूरी

राजस्थान राज्य वित्त आयोग में 14 पदों के सृजन को मंजूरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : March 1, 2021/12:56 pm IST

जयपुर, एक मार्च (भाषा) राजस्थान सरकार ने राज्य वित्त आयोग में 14 विभिन्न पदों के सृजन तथा कार्यालय संचालन के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

इसके तहत राज्य वित्त आयोग में विशेषाधिकारी/सदस्य सचिव (सेवानिवृत्त आईएएस), उप सचिव (राजस्थान लेखा सेवा), उप निदेशक (सांख्यिकी), निजी सहायक, सहायक लेखाधिकारी ग्रेड-द्वितीय, सूचना सहायक तथा लिपिक ग्रेड-द्वितीय का एक-एक पद, सहायक सांख्यिकी अधिकारी के दो, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तीन तथा अनुबंध आधारित कम्प्यूटर ऑपरेटर विद मशीन के दो पद सृजित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने छठे राज्य वित्त आयोग में विशेषाधिकारी के पद पर सेवानिवृत्त आईएएस बन्नालाल को नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।

इसके साथ ही जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में अतिरिक्त मुख्य अभियंता के दो पदों को मुख्य अभियंता तथा जल संसाधन, इंदिरा गांधी नहर, सिंचित क्षेत्र विकास एवं राज्य जल संसाधन व आयोजना विभाग में अधिशाषी अभियंता के नौ पदों को अधीक्षण अभियंता के पदों में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है। भाषा पृथ्वी कुंज धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers