क्रिकेट समिति के पास कोचिंग सदस्यों को हटाने का अधिकार: पीसीपी सीईओ | Cricket committee has powers to remove coaching members: PCP CEO

क्रिकेट समिति के पास कोचिंग सदस्यों को हटाने का अधिकार: पीसीपी सीईओ

क्रिकेट समिति के पास कोचिंग सदस्यों को हटाने का अधिकार: पीसीपी सीईओ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : January 11, 2021/7:08 am IST

कराची, 11 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने पुष्टि की है कि बोर्ड की क्रिकेट समिति को मुख्य कोच मिसबाह-उल-हक सहित कोचिंग दल के अन्य सदस्यों को हटाने का अधिकार है।

क्रिकेट समिति लाहौर में मिसबाह और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस के साथ मंगलवार को 2021 की अपनी पहली बैठक करेगी जिसमें इंग्लैंड, जिम्बाब्वे और हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी।

खान ने कहा, ‘‘हां, समिति के पास अपने मूल्यांकन के आधार पर अच्छे या खराब की मूल्यांकन के अधार पर सिफारिशें करेंगे और प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष इस मूल्यांकन की समीक्षा कर कर अपना निर्णय लेगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अटकलों से बचना चाहिये। समीक्षा और मूल्यांकन पारदर्शी होगा।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers