सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, पोंटिंग सहित क्रिकेट जगत ने की टीम इंडिया के प्रदर्शन की सराहना | Cricket world including Tendulkar, Ganguly, Ponting praise Indian team's performance

सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, पोंटिंग सहित क्रिकेट जगत ने की टीम इंडिया के प्रदर्शन की सराहना

सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, पोंटिंग सहित क्रिकेट जगत ने की टीम इंडिया के प्रदर्शन की सराहना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : January 11, 2021/10:54 am IST

नयी दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग की सहित क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन धैर्य और जज्बा दिखाकर मैच ड्रा करने पर भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा की। ऋषभ पंत (97) और चेतेश्वर पुजारा (77) के पवेलियन लौटने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में फंस गयी थी लेकिन हनुमा विहारी (161 गेंद में नाबाद 23 रन) और रविचंद्रन अश्विन (128 गेंद में नाबाद 39 रन) ने पांचवें दिन तीसरे सत्र में विकेट नहीं गिरने दिया और आस्ट्रेलिया को जीत से वंचित किया।

Read More: अनुष्का शर्मा ने दिया बेटी को जन्म, विराट कोहली बने पिता, ट्वीट कर दी जानकारी

दोनों की छठे विकेट की 62 रन अटूट साझेदारी 42 ओवर से ज्यादा देर तक चली, जिससे जीत के लिए 407 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 334 रन बनाकर मैच ड्रा कराया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘ भारतीय टीम पर काफी गर्व है। ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी ने अपनी भूमिका शानदार तरीके से निभाई। किसी को अनुमान है कि ड्रेसिंग रूप का मनोबल कितना ऊंचा होगा? ’’ पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने इस मौके पर टेस्ट क्रिकेट के लिए जरूरी मानसिकता और कौशल पर जोर दिया।

Read More: सरकार कृषि कानूनों पर रोक लगाएगी या हम लगाएं? ऐसी एक भी याचिका नहीं आई, जो कहे यह कानून किसानों के लिए फायदेमंद हैंः SC

उन्होंने ट्वीट कर टीम की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘उम्मीद है कि अब हम सब समझेंगे कि क्रिकेट टीम में पुजारा, पंत और अश्विन क्यों जरूरी है। टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन गेंदबाजी के खिलाफ तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते समय हमेशा शॉट नहीं खेलना होता है। लगभग 400 विकेट आसानी से नहीं मिलते। भारत ने शानदार संघर्ष किया। अब श्रृंखला जीतने का समय है।’’

Read More: निवेशकों के लिए अनुकूल राज्यों की सूची में छत्तीसगढ़ टॉप 10 में, तीसरी तिमाही में विनिर्माण के क्षेत्र में 10228 करोड़ का मिला निजी निवेश

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग भी भारतीय बल्लेबाजों से काफी प्रभावित दिखे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ आज पूरे दिन भारत के संघर्ष और दृढ़ संकल्प का लुत्फ उठाया। पंत और पुजारा ने इसकी शुरूआत की और फिर विहारी और अश्विन ने दिन के अधिकांश समय नियंत्रण में रह कर ऑस्ट्रेलिया का सामना किया, जो बहुत प्रभावशाली था। अब ब्रिसबेन का इंतजार कर रहा हूं।’’

Read More: निगम उपायुक्त सहित पूरी टीम को बनाया बंधक, गंदगी फैलाने वालों से वसूली करने पहुंची थी निगम की टीम

विहारी और अश्विन की जोड़ी ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसने राहुल द्रविड की याद दिला दी, जो सोमवार को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी ) ने भारतीय टीम के ‘असाधारण’ प्रयास के लिए बधाई देते हुए लिखा, ‘‘राहुल द्रविड़ के लिये जन्मदिन का उपयुक्त उपहार। भारत ने आज असाधारण जज्बा, संघर्ष और धैर्य का प्रदर्शन किया।’’ भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम के प्रदर्शन को ‘अविश्वसनीय’ करार दिया।

Read More: दो दिवसीय बस्तर दौरे से वापस लौटे भूपेश बघेल, धान खरीदी में किसानों को हो रही परेशानी के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ टीम पर काफी गर्व महसूस हो रहा है, पंत ने दिखाया कि अलग तरह से देखे जाने की क्यों जरूरत है। विहारी, पुजारा और अश्विन ने अविश्वसनीय जज्बा दिखाया।’’ भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और घरेलू दिग्गज वसीम जाफर ने भी चौथी पारी में चोट से जूझने के बाद भी भारतीय बल्लेबाजों के हौसले की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट पर लिखा, ‘‘ चोट, उपहास, दुर्व्यवहार और ‘बायो-बबल’ की थकान का सामना कर रही आधी ताकत वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने घर में हराना मुश्किल हो रहा है। इस शानदार प्रयास के लिए कोई प्रशंसा कम होगी। नहीं है। आप बेहतरीन टीम है इसका लुत्फ उठाइये।’’

Read More: पोर्न फिल्मों को बैन किए जाने की जरुरत : सीएम, महिलाओं से दरिंदगी करने वालों को नेस्तनाबूत किया जाएगा

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम के प्रयास की सराहना करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ जरूरत के समय खिलाड़ियों और टीम ने हौसला दिखाया। पांचवें दिन शानदार संघर्ष दिखाने के लिए भारतीय टीम पर गर्व है। पंत, विहारी, पुजारा और अश्विन ने शानदार किया। ’’ इस तीसरे टेस्ट में टीम से बाहर रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने भी साथी खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कभी हार नहीं माननी चाहिए। कभी भी किसी चुनौती से पीछे नहीं हटना चाहिए। टीम ने शानदार हौसला और धैर्य दिखाया।’’

Read More: विधायक के अवैध कब्‍जे से मुक्त करायी गई सरकारी जमीन पर बनेगा पर्यटक थाना

पांचवें दिन ड्रिक्स के समय स्टीव स्मिथ पंत के बल्लेबाजी क्रीज के निशान के साथ छेड़छाड़ करते दिखे लेकिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने 97 रन की पारी खेलकर टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। स्मिथ की इस हरकत पर सहवाग ने लिखा, ‘‘हर हथकंडा अपना रहे हैं, स्मिथ पंत का क्रीज पर निशान मिटा रहे हैं। पर कुछ काम ना आया, खाया पिया कुछ नहीं, गिलास तोड़ा 12 आना। मुझे भारतीय टीम पर काफी गर्व है सीना चौड़ा हो गया।’’ टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद भी बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बाबुल सुप्रियो ने भारतीय बल्लेबाजी की थोड़ी आलोचना की जिसके कारण उन्हें स्वयं भी क्रिकेट प्रेमियों की आलोचना का सामना करना पड़ा।

Read More: अलीपुरद्वार में हाथी के हमले में चाय बागान श्रमिक की मौत

कांग्रेस नेता शुक्ला ने ट्वीट किया, ‘‘ मध्यक्रम और बेहतर प्रदर्शन करता तो हम टेस्ट मैच जीत सकते थे।’’ गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो ने कहा, ‘‘ पंत की तरह ही अगर हनुमा विहारी ने थोड़ा दमखम दिखाया होता और खराब गेंदों को बाउंड्री पार भेजता तो हम ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सकते थे। हनुमा का पैर जम चुका था और मैं सिर्फ खराब गेंदों पर रन बनाने की बात कर रहा हूं।’’

 
Flowers