क्रिकेट के टी10 प्रारूप को ओलंपिक में शामिल किया जा सकता है : गेल | Cricket's T10 format can be included in Olympics: Gail

क्रिकेट के टी10 प्रारूप को ओलंपिक में शामिल किया जा सकता है : गेल

क्रिकेट के टी10 प्रारूप को ओलंपिक में शामिल किया जा सकता है : गेल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : January 8, 2021/11:39 am IST

अबुधाबी, आठ जनवरी (भाषा) वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल चाहते हैं कि क्रिकेट का ताजा और छोटा प्रारूप – टी10- ओलंपिक खेलों के कार्यक्रम में शामिल किया जाये।

अबुधाबी टी10 लीग के आगामी सत्र में टीम अबुधाबी का प्रतिनिधित्व कर रहे गेल को लगता है कि टी10 ऐसा प्रारूप है जो दुनिया की बड़ी खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट के प्रवेश को आगे बढ़ा सकता है।

जमैका में अपने घर से गेल ने कहा कि वह टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस समय मैं आराम कर रहा हूं जिसकी मुझे जरूरत है लेकिन अबुधाबी टी10 लीग को ध्यान में रखते हुए मैं जल्द ही कुछ ट्रेनिंग शुरू करूंगा और खेलने के लिये तैयार हो जाऊंगा। ’’

दो सत्र के बाद वह इस लीग में वापसी कर रहे हैं जिससे वह काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘‘काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं जो इसमें होंगे जैसे कीरोन पोलार्ड और अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये मैं निश्चित रूप से टीम अबुधाबी में वापसी करके खुश हूं। दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मौरिस भी मेरी टीम में हैं और मैं पहले भी उनके साथ खेला हूं इसलिये उनके साथ और अन्य खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिये वापसी करना अच्छा है। ’’

टी10 के भविष्य की संभावनाओं के बारे में बात करते हुए गेल ने कहा, ‘‘मैं टी10 को ओलंपिक में देखना पसंद करूंगा। यह सामान्य दृष्टिकोण से खेल के लिये काफी बड़ी चीज होगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह भी लगता है कि टी10 अमेरिका में भी हो सकता है। मुझे लगता है कि क्रिकेट के लिये ज्यादातर लोग अमेरिका को नहीं पहचानते लेकिन टी10 अमेरिका के अंदर कराने के लिये बिलकुल उपयुक्त है और मेरा मानना है कि यह बड़ा राजस्व हासिल करने में भी मदद कर सकता है। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers