नीरा टंडन के नामांकन की पुष्टि पर छाए संकट के बादल, प्रमुख सांसदों ने किया विरोध | Crisis clouds over confirmation of Neera Tandon's nomination, prominent MPs protest

नीरा टंडन के नामांकन की पुष्टि पर छाए संकट के बादल, प्रमुख सांसदों ने किया विरोध

नीरा टंडन के नामांकन की पुष्टि पर छाए संकट के बादल, प्रमुख सांसदों ने किया विरोध

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : February 23, 2021/4:27 am IST

वाशिंगटन, 23 फरवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा व्हाइट हाउस के प्रबंधन एवं बजट कार्यालय के निदेशक पद के लिए नामित भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन की नियुक्ति की सीनेट में पुष्टि पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, क्योंकि रिपब्लिकन सीनेटर सुसान कॉलिन्स और मिट रॉमनी के उनके खिलाफ मतदान करने की घोषणा की है।

वेस्ट वर्जीनिया के सीनेटर जो मानचिन ने शुक्रवार को टंडन के नाम की पुष्टि का विरोध किया और वह ऐसा करने वाले पहले डेमोक्रेटिक सांसद हैं। अगर टंडन के नाम की पुष्टि हो जाती है तो वह इस एजेंसी का नेतृत्व करने वाली पहली अश्वेत महिला बन जाएंगी।

टंडन के नाम पर पुष्टि को लेकर आशंकाओं के बीच व्हाइट हाउस ने उन्हें ‘बेहतरीन नीति विशेषज्ञ’ करार दिया है और बाइडन ने कहा है कि वह उनके नाम का समर्थन करते हैं।

कॉलिन्स ने सोमवार को कहा कि टंडन के पास न तो अनुभव है और न ही उनका स्वभाव इस महत्वपूर्ण एजेंसी का नेतृत्व करने के लिए उचित है।

वहीं एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि रॉमनी भी सोशल मीडिया पर टंडन की टिप्पणियों की वजह से उनका विरोध करेंगे। नामांकन की पुष्टि की सुनवाई के दौरान टंडन ने सोशल मीडिया पर शीर्ष रिपब्लिकन सांसदों पर हमला करने के लिए माफी मांगी थी।

सीनेट की बजट समिति इस सप्ताह टंडन के नामांकन पर मतदान करेगी।

एपी स्नेहा सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers