गोवा जाने का बना रहे हैं प्लान.. तो रखे ध्यान, कोराना वायरस के चलते कर्फ्यू 28 जून तक बढ़ाया गया | Curfew imposed due to Korana virus extended till June 28 in Goa

गोवा जाने का बना रहे हैं प्लान.. तो रखे ध्यान, कोराना वायरस के चलते कर्फ्यू 28 जून तक बढ़ाया गया

गोवा जाने का बना रहे हैं प्लान.. तो रखे ध्यान, कोराना वायरस के चलते कर्फ्यू 28 जून तक बढ़ाया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : June 19, 2021/7:10 pm IST

पणजी, 19 जून (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य में कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाये गए कर्फ्यू को 28 जून तक बढ़ाने की शनिवार को घोषणा की।

पढ़ें- ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली ने बिकिनी पहनकर लगाई पानी में आग, पति के साथ दिए ऐसे-ऐसे पोज.. दंग रह जाएंगे देखकर

सावंत ने ट्वीट किया, ‘‘राज्य स्तरीय कर्फ्यू को 28 जून को सुबह सात बजे तक बढ़ाया जाएगा। सिनेमा हॉल, थिएटर, मल्टीप्लेक्स, मनोरंजन क्षेत्र को छोड़कर शॉपिंग मॉल में दुकानों को सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे के बीच खोलने की अनुमति है। मछली बाजार भी खुल सकता है।’’

पढ़ें- राहत, दुबई ने भारत से आने वालों के लिए यात्रा प्रति…

कर्फ्यू पहली बार इस साल 9 मई को लगाया गया था और तब से इसे कई बार बढ़ाया जा चुका है। महामारी की दूसरी लहर के दौरान इस तटीय राज्य में संक्रमण दर 51 प्रतिशत तक हो गई थी, जो बाद में कम हो गई।

पढ़ें- अभनपुर रोड पर ट्रक और कार में आमने सामने हुई भिड़ंत,…

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गोवा में शनिवार को कोविड​​-19 के 302 नए मामले सामने आये और नौ और मरीजों की मौत हो गई जबकि 419 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए।