इंदौर में शक्कर में ग्राहकी कमजोर | Customers in sugar weaken in Indore

इंदौर में शक्कर में ग्राहकी कमजोर

इंदौर में शक्कर में ग्राहकी कमजोर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : December 11, 2020/12:48 pm IST

इंदौर, 11 दिसंबर (भाषा)। स्थानीय सियागंज किराना बाजार में शुक्रवार को शक्कर में ग्राहकी गुरुवार की तुलना में कमजोर रही।

कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में छह गाड़ी आवक हुई।

शक्कर- खोपरा गोला

शक्कर 3390 से 3440 रुपये प्रति क्विंटल।

खोपरा गोला 178 से 195 रुपये प्रति किलोग्राम।

खोपरा बूरा 3100 से 4400 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी

हल्दी खड़ी सांगली 130 से 132, हल्दी खड़ी निजामाबाद 100 से 110 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना

साबूदाना 4200 से 5200, पैकिंग में 5600 से 5700 रुपये प्रति क्विंटल।

आटा-मैदा

गेहूं आटा 1020, मैदा 1060, रवा 1170, चना बेसन 3200 से 3250 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

भाषा सं

देवेंद्र मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)