डीडीसीए वेंटिलेटर्स और ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स दान करेगा | DDCA to donate ventilators and oxygen concentraters

डीडीसीए वेंटिलेटर्स और ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स दान करेगा

डीडीसीए वेंटिलेटर्स और ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स दान करेगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : May 2, 2021/2:33 pm IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने रविवार को बताया कि वह राष्ट्रीय राजधानी में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार के लिए दिल्ली सरकार को 100 गैर-इनवेसिव वेंटिलेटर ( कृत्रिम सांस में मदद करने वाला यंत्र) और इतने ही संख्या में ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स (सांद्रता) दान करेगा।

भारत कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित है जिसमें दिल्ली की स्थिति और गंभीर है। जहां बड़े स्तर पर ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग परेशानी का सामना कर रहे है।

डीडीसीए से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘डीडीसीए की सर्वोच्च परिषद के अध्यक्ष और सदस्य 100-100 की संख्या में बीपीएपी-बी गैर-इनवेसिव वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स को दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाओं को वितरण के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सरकार को दान करेंगे।’’

डीडीसीए इसके साथ ही अपने सदस्यों, अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए 25 अतिरिक्त ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स खरीदेगा।

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)