डीएलएफ को मार्च तिमाही में 481 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ | DLF gains Rs 481 crore net profit in March quarter

डीएलएफ को मार्च तिमाही में 481 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

डीएलएफ को मार्च तिमाही में 481 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : June 11, 2021/1:45 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) रियल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ ने बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 480.94 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। इसके साथ ही डीएलएफ ने अशोक त्यागी और देविंदर सिंह को कंपनी का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी को 1,857.76 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 1,906.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले चौथी तिमाही में 1,873.80 करोड़ रुपये रही थी।

पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में डीएलएफ का शुद्ध लाभ 1,093.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी को 583.19 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय घटकर 5,944.89 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 6,888.14 करोड़ रुपये थी।

डीएलएफ के निदेशक मंडल ने अशोक कुमार त्यागी और देविंदर सिंह को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें तुरंत प्रभाव से कंपनी का सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया है।

निदेशक मंडल ने सावित्री देवी सिंह और अनुष्का सिंह को कंपनी का अतिरिक्त निदेशक बनाने को भी मंजूरी दी है। हालांकि, इसके लिये शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी। दोनों ही डीएलएफ के चेयरमैन जीव सिंह की बेटियां हैं।

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)