द्रमुक ने बजट पेश किए जाने के दौरान तमिलनाडु विधानसभा से किया बर्हिगमन | DMK to visit Tamil Nadu Assembly during budget presentation

द्रमुक ने बजट पेश किए जाने के दौरान तमिलनाडु विधानसभा से किया बर्हिगमन

द्रमुक ने बजट पेश किए जाने के दौरान तमिलनाडु विधानसभा से किया बर्हिगमन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : February 23, 2021/7:56 am IST

चेन्नई, 23 फरवरी (भाषा) तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी दल द्रमुक ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अंतरिम बजट पेश किए जाने के दौरान मंगलवार को विधानसभा से बहिर्गमन किया।

बजट एवं अग्रिम अनुदान मांग पेश करने के लिए जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल ने उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम को अंतरिम वित्तीय बयान पेश करने के लिए बुलाया।

हालांकि, इससे पहले ही सदन में द्रमुक के उप नेता दुरईमुरुगन खड़े हो गए और पार्टी का रुख रखने के लिए विधानसभा से अनुमति मांगी।

इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बजट को सदन के पटल पर रखा जाए और द्रमुक नेता जो भी कह रहे हैं, वह रिकॉर्ड में नहीं जाएगा।

इसके बाद द्रमुक के अन्य सदस्य भी खड़े हो गए और विधानसभा अध्यक्ष से दुरईमुरुगन को पार्टी का रुख रखने की अनुमति देने की मांग करने लगे।

इस बीच, पनीरसेल्वम ने बजट पढ़ना शुरू कर दिया, जिसके बाद द्रमुक सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सदन से बहिर्गमन कर दिया।

भाषा धीरज सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)