डालमिया भारत का चौथी तिमाही एकीकृत मुनाफा बढ़कर 640 करोड़ रुपये पर पहुंचा | Dalmia India's fourth quarter consolidated profit rises to Rs 640 crore

डालमिया भारत का चौथी तिमाही एकीकृत मुनाफा बढ़कर 640 करोड़ रुपये पर पहुंचा

डालमिया भारत का चौथी तिमाही एकीकृत मुनाफा बढ़कर 640 करोड़ रुपये पर पहुंचा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : April 30, 2021/12:57 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) सीमेंट बनाने वाली कंपनी डालमिया भारत लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि 31 मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ तेजी से बढ़कर 640 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 24 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था।

कंपनी ने कहा है कि परिचालन राजस्व बढ़ने और टैक्स क्रेडिट से उसका मुनाफा बढ़ा है।

नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा है कि चौथी तिमाही के दौरान परिचालन से उसका राजस्व 3,281 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो कि एक साल पहले की इसी अवधि के 2,483 करोड़ रुपये के मुकाबले 32.13 करोड़ रुपये अधिक रहा है।

जनवरी से 31 मार्च 2021 की चौथी तिमाही के दौरान डालमिया भारत ने 212 करोड़ रुपये का टैक्स क्रेडिट उसे मिलने की जानकारी दी है जबकि एक साल पहले इसी अवधि में उसका 41 करोड़ रुपये कर व्यय हुआ था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2020- 21 के लिये कंपनी के शेयरधारकों को प्रति शेयर 1.33 रुपये का लाभाश देने की सिफारिश की है।

डालमिया भारत लि के प्रबंध निदेशक पूनीत डालमिया ने कहा कि ‘ कंपनी अपने लागों पर बड़ा गर्व करती है। हमारे लागों ने एक बहुत कठिन वातावरण में कुल मिला कर कंपनी के कारोबारी प्रदर्शन को इस क्षेत्र में अग्रणी रखा।’

डालमिया सीमेंट (भारत) लि. के प्रबंध निदेशक ओर मुख्य कार्यपालक महेंद्र सिंघी ने तिमाही परिणामों पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन राजस्व वृद्धि के विस्तृत आधार पर रहा।

भाषा महाबीर मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers