परिस्थितियों के अनुरुप कल निर्णय लिया जाएगा : सर्वदलीय बैठक के बाद नीतीश ने कहा | Decision to be taken tomorrow in line with circumstances: Nitish after all party meeting

परिस्थितियों के अनुरुप कल निर्णय लिया जाएगा : सर्वदलीय बैठक के बाद नीतीश ने कहा

परिस्थितियों के अनुरुप कल निर्णय लिया जाएगा : सर्वदलीय बैठक के बाद नीतीश ने कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : April 17, 2021/3:54 pm IST

पटना, 17 अप्रैल (भाषा) कोविड-19 समीक्षा के लिए राज्यपाल फागू चैहान की अध्यक्षता में वीडियो कन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित सर्वदलीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि परिस्थितियों के अनुरुप कल निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अंतिम निर्णय नहीं होगा आगे जैसी परिस्थिति बनेगी, उसके आधार पर निर्णय लिये जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्यपाल की अध्यक्षता में आज हुई सर्वदलीय बैठक में सभी ने अपने-अपने महत्वूपर्ण सुझाव दिए। उन सुझावों पर आज ही आपदा प्रबंधन समूह विचार करेगा। कल जिलाधिकारियों के साथ भी बैठक कर सारी जानकारी ली जाएगी और परिस्थितियों के अनुरुप कल निर्णय लिया जाएगा।’’

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘कल की बैठक के बाद आपको निर्णय की सूचना दी जाएगी। कल का फैसला मौजूदा हालात के अनुरुसार होगा। वह अंतिम फैसला नहीं होगा, आगे भी हालात के आधार पर फैसले लिए जाएंगे।’’

मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद से बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि राज्य में संक्रमण के मामले रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पटना स्थित मेदांता अस्पताल को सिर्फ कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए सुरक्षित करने को लेकर अस्पताल के चेयरमैन नरेश त्रेहान से बात हुयी है।

राज्यपाल द्वारा बुलाई गयी बैठक में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘दवा एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर हम सजग हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 काटीका लगे, इसकी कोशिश की जा रही है।’’

बैठक में बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपनी ओर से 30 सुझाव रखे और आरोप लगाया कि तमाम विपक्षी दल पिछले एक साल से सदन में, मीडिया और पत्रों के माध्यम से निरंतर सरकार को कोरोना प्रबंधन और महामारी से निपटने के अपने बहुमूल्य सुझाव देते आ रहे हैं लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन पर कभी अमल नहीं हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘अब सरकार की व्यवस्था की पोल खुल चुकी है। सरकार अपनी सारी विफलताएँ दूसरे के माथे मढ़, पाप में सबको भागीदार बनाना चाहती है इसलिए अब विपक्षी दलों को याद किया गया है। अगर सरकार विपक्ष के सकारात्मक सुझावों और सरोकारों को नहीं सुनती है तो ऐसी बैठकों का क्या औचित्य।’’

उन्होंने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढने के मद्देनजर सप्ताहांत पर कर्फ्यू लगाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है तो उसे पहले से सारी तैयारियां कर लेनी चाहिए।

सर्वदलीय वर्चुअल बैठक में जदयू, भाजपा, कांग्रेस, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा, भाकपा, भाकपा माले, विकासशील इंसान पार्टी, एआईएमआईएम, लोजपा तथा बसपा के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अपने अपने सुझाव दिये।

भाषा अनवर अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers