रक्षा मंत्रालय ने सेना के वास्ते हथगोलों की खरीद के लिए 409 करोड़ रूपये का सौदा किया | Defence Ministry deals rs 409 crore deal for purchase of grenades for army

रक्षा मंत्रालय ने सेना के वास्ते हथगोलों की खरीद के लिए 409 करोड़ रूपये का सौदा किया

रक्षा मंत्रालय ने सेना के वास्ते हथगोलों की खरीद के लिए 409 करोड़ रूपये का सौदा किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : October 1, 2020/7:00 pm IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना को 409 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से 10,00,000 हथगोलों की आपूर्ति करने के लिए नागपुर की एक कंपनी के साथ बृहस्पतिवार को एक करार पर दस्तखत किये।

मंत्रालय ने कहा कि ये ‘मल्टी-मोड’ हथगोले भारतीय सेना द्वारा उपयोग में लाये जा रहे द्वितीय विश्वयुद्ध काल के विंटेज गोलों की जगह लेंगे।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘रक्षा मंत्रालय की खरीद शाखा ने सेना को 409 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से 10,00,000 मल्टी-मोड हथगोलों की आपूर्ति करने के लिए नागपुर की मैसर्स इकॉनोमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड के साथ एक अनुबंध पर आज हस्ताक्षर किये।’’

अधिकारियों के अनुसार इन ग्रेनेड का डिजाइन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने तैयार किया है।

मंत्रालय ने कहा कि इनका उपयोग बचाव एवं प्रहार दोनों स्थितियों में किया जा सकता है।

भाषा राजकुमार वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers