सही उम्मीदवार मिलने तक टेस्ट में कप्तानी करने को लेकर खुश हैं डिकॉक | Dekock happy to captained the Test until he gets the right candidate

सही उम्मीदवार मिलने तक टेस्ट में कप्तानी करने को लेकर खुश हैं डिकॉक

सही उम्मीदवार मिलने तक टेस्ट में कप्तानी करने को लेकर खुश हैं डिकॉक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : December 21, 2020/3:16 pm IST

जोहानिसबर्ग, 21 दिसंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डिकॉक ने सोमवार को कहा कि वह उतने समय के लिए ही टेस्ट टीम का नेतृत्व करने के लिए सहमत हुए हैं, जब तक कि चयनकर्ताओं को इस पद के लिए सही खिलाड़ी नहीं मिल जाता।

सीमित ओवरों की क्रिकेट में टीम की अगुवाई करने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने इस महीने के शुरू में टेस्ट टीम का कप्तान बनाया था।

इससे आठ महीने पहले सीएसए के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने डिकॉक को टेस्ट कप्तानी की दौड़ से बाहर बताया था।

डिकॉक ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ जब उन्होंने (चयनकर्ताओं ने) मुझे मौजूदा स्थिति के बारे में बताया तो मैं समझ गया कि वे ऐसा क्यों कर रहे है। मैंने इस जिम्मेदारी को तुरंत स्वीकार नहीं किया। मैंने इस बारे में सोचा और समझा । यह सिर्फ अभी के लिए है, एक सत्र के लिए, लंबे समय के लिए नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह सिर्फ तब तक के लिए जब तक कोई और इस जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं होता। वे लंबे समय तक कप्तानी करने वाले को ढूंढ रहे हैं। फिलहाल के लिए मैं इस जिम्मेदारी को उठाकर खुश हूं।’’

दक्षिण अफ्रीका 26 दिसंबर से दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए श्रीलंका की मेजबानी करेगा। अगले महीने उसे पाकिस्तान दौरे पर दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला और तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलनी है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला है।

कप्तानी का बोझ पड़ने के बाद 27 साल का यह खिलाड़ी एकदिवसीय में विकेटकीपिंग नहीं करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में भी विकेटकीपिंग नहीं करता। हम किसी और को मौका देना चाहते हैं। अब टेस्ट टीम की जिम्मेदारी भी मेरे ऊपर है। ऐसे में मैं अपने कंधों के कुछ बोझ को कम करना चाहूंगा। मैं हालांकि टेस्ट में कीपिंग करना जारी रखूंगा।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)