दिल्ली : बलात्कार, आपराधिक धमकी देने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार | Delhi: Man arrested for allegedly raping, criminally threatening

दिल्ली : बलात्कार, आपराधिक धमकी देने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली : बलात्कार, आपराधिक धमकी देने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : January 11, 2021/9:51 am IST

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) दक्षिण दिल्ली के आया नगर में शादी का झांसा देकर महिला से बलात्कार करने के आरोप में 45 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी सोमवार को पुलिस ने दी।

उन्होंने बताया कि घिटोरनी गांव का रहने वाला आरोपी दिल्ली में एक सरकारी संस्थान में चपरासी है।

उन्होंने कहा कि 35 वर्षीय महिला ने नौ जनवरी को पुलिस में मामला दर्ज कराया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लिखित शिकायत में उसने कहा कि 2015 में उसके पति की मौत हो गई जिसके बाद वह आरोपी के संपर्क में आई। उसने उससे कथित तौर पर कहा कि उसका भी तलाक हो चुका है और महिला से विवाह करने का वादा कर आरोपी ने उससे शारीरिक संबंध बनाए।

महिला को जब पता चला कि वह शादीशुदा है और अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ रहता है तो उसने इस बारे में उससे पूछा। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने उसे कथित तौर पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत उस पर फतेहपुर बेरी थाने में मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने खुद को तलाकशुदा बताकर शादी के बहाने महिला से शारीरिक संबंध बनाए।

उन्होंने कहा कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा नीरज नीरज पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)