दिल्ली मास्टर प्लान में आपदा के समय प्रभावी कार्रवाई के लिए डीडीआरएफ गठित करने का प्रस्ताव | Delhi Master Plan proposes to set up DDRF for effective action in times of disaster

दिल्ली मास्टर प्लान में आपदा के समय प्रभावी कार्रवाई के लिए डीडीआरएफ गठित करने का प्रस्ताव

दिल्ली मास्टर प्लान में आपदा के समय प्रभावी कार्रवाई के लिए डीडीआरएफ गठित करने का प्रस्ताव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : June 10, 2021/6:52 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) वर्ष 2041 के लिए दिल्ली मास्टर प्लान के मसौदे में प्रस्ताव रखा गया है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) अप्रत्याशित समय में या आपदा के दौरान प्रभावी कार्रवाई करने के लिए अत्याधुनिक दिल्ली आपदा कार्रवाई बल (डीडीआरएफ) का गठन कर सकता है।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा तैयार किया गया मसौदा अब आम लोगों से आपत्तियों तथा सुझावों के लिए सार्वजनिक है।

इस मसौदे में सुझाव दिया गया है कि दिल्ली के लिए एक आपदा प्रतिक्रिया प्रोटोकॉल विकसित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रकार की आपदाओं के दौरान अपनाई जाने वाली प्रक्रिया को रेखांकित किया जाएगा।

इसमें कहा गया है, ‘‘सभी सेवा प्रदान करने वाली एजेंसियां यह सुनिश्चित करने के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया योजनाएं और दिशानिर्देश तैयार करेंगी कि आपदा के समय इन आवश्यक सेवाओं पर न्यूनतम प्रभाव पड़े।’’

भाषा सिम्मी नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)