इंदौर में शक्कर में मांग बढ़िया | Demand in sugar in Indore is great

इंदौर में शक्कर में मांग बढ़िया

इंदौर में शक्कर में मांग बढ़िया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : September 14, 2020/1:50 pm IST

इंदौर, 14 सितम्बर (भाषा)। स्थानीय सियागंज किराना बाजार में सोमवार को शक्कर में मांग शनिवार की तुलना में बढ़िया रही।

कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक शक्कर में 14 गाड़ी आवक हुई।

शक्कर- खोपरा गोला

शक्कर 3460 से 3510 रुपये प्रति क्विंटल।

खोपरा गोला 122 से 137 रुपये प्रति किलोग्राम।

खोपरा बूरा 2650 से 3550 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी

हल्दी खड़ी सांगली 125 से 130, हल्दी खड़ी निजामाबाद 90 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना

साबूदाना 4600 से 6000, पैकिंग में 6000 से 6200 रुपये प्रति क्विंटल।

आटा-मैदा

गेहूं आटा 1080, मैदा 1120, रवा 1250, चना बेसन 3450 से 3500 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

भाषा सं. रंजन शरद

शरद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)