कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले में विस्तृत जांच के आदेश | Detailed inquiry ordered into alleged gang rape case

कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले में विस्तृत जांच के आदेश

कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले में विस्तृत जांच के आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : May 25, 2021/6:48 am IST

जयपुर, 25 मई (भाषा) राजस्थान पुलिस ने करौली जिले में कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के एक मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

इस मामले में कथित तौर पर तीन लोगों ने 16 साल की लड़की को सामूहिक दुष्कर्म के बाद एक कुएं में फेंक दिया था लेकिन पीड़िता के पिता ने बाद में अपना बयान बदल लिया।

पुलिस के अनुसार इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और लड़की की चिकित्सकीय जांच भी अभी नहीं हुई है।

करौली के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने कहा, ‘‘ जांच अधिकारी पीड़िता व उसके पिता के बयान लेने गए थे। लेकिन उन्होंने अपने साथ इस तरह की किसी घटना से इनकार किया। हम मामले की विस्तार से जांच कर रहे हैं और उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।’

इस मामले में रविवार को पीड़िता के पिता की ओर से महिला थाने में तीन नामजद आरपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी, इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। पुलिस के अनुसार सोमवार को पीड़िता व उसके पिता ने बयान बदल दिया और इस तरह की किसी घटना से इनकार किया।

भाषा पृथ्वी मनीषा शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)