धनंजय को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने की अनुमति दी गयी | Dhananjay was allowed to bowl in international cricket

धनंजय को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने की अनुमति दी गयी

धनंजय को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने की अनुमति दी गयी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : January 8, 2021/2:27 pm IST

दुबई, आठ जनवरी (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को कहा कि श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजय को संदिग्ध एक्शन में सुधार करने और इसके पुन: मूल्यांकन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी शुरू करने की अनुमति दी गयी है।

धनंजय के गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल में 14 से 18 अगस्त तक हुए टेस्ट मैच के दौरान की गयी थी जिसके बाद उन्हें एक साल के लिये गेंदबाजी से प्रतिबंधित कर दिया गया था।

आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एक विशेषज्ञ पैनल ने श्रीलंका क्रिकेट द्वारा मुहैया कराये गये धनंजय के गेंदबाजी एक्शन की फुटेज को देखा क्योंकि कोविड-19 के कारण लगी विभिन्न पाबंदियों के कारण आईसीसी मान्यता प्राप्त केंद्र पर आकलन संभव नहीं था। ’’

इसके अनुसार, ‘‘पैनल ने निष्कर्ष निकाला कि उनके गेंदबाजी एक्शन में कोहनी का घुमाव 15 डिग्री के अंदर तक था जो आईसीसी गेंदबाजी नियमों के अंतर्गत था। ’’

धनंजय को पहली बार संदिग्ध एक्शन के कारण दिसंबर 2018 में गेंदबाजी से प्रतिबंधित किया गया था।

गेंदबाजी एक्शन में सुधार किये जाने के बाद उनके एक्शन का आकलन किया गया और फरवरी 2019 में उन्हें गेंदबाजी फिर से शुरू करने की अनुमति दी गयी। जिसके बाद सितंबर पर उन पर 12 महीने का प्रतिबंध लगाया गया।

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)