दूरसंचार विभाग का दिल्ली में अवैध मोबाइल नेटवर्क बूस्टर हटाने को लेकर छापा | DoT raids Delhi over removal of illegal mobile network boosters

दूरसंचार विभाग का दिल्ली में अवैध मोबाइल नेटवर्क बूस्टर हटाने को लेकर छापा

दूरसंचार विभाग का दिल्ली में अवैध मोबाइल नेटवर्क बूस्टर हटाने को लेकर छापा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : October 16, 2020/12:47 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) दूरसंचार विभाग ने दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में शुक्रवार को छापा मारकर अवैध मोबाइल नेटवर्क बूस्टर हटा दिये। विभाग के वायरलैस निगरानी संगठन ने यह कार्रवाई की।

अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के नेटवर्क बूस्टर मोबाइल सेवाओं में हस्तक्षेप करते हैं। इसका नतीजा कॉल ड्रॉप या अन्य गुणवत्ता संबंधी समस्याओं के रूप में सामने आता है।

उन्होंने कहा कि वायरलैस निगरानी संगठन (डब्ल्यूएमओ) ने ई-वाणिज्य कंपनियों को भी बिना मान्य परमिट के नेटवर्क बूस्टर की बिक्री करने के खिलाफ नोटिस जारी किया है।

डब्ल्यूएमओ के अंतरराष्ट्रीय निगरानी स्टेशन के प्रभारी इंजीनियर जी. के. रेड्डी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ हमें डब्ल्यूएमओ की ओर से ईस्ट ऑफ कैलाश, संत नगर और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में अवैध मोबाइल बूस्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की जिम्मेदारी दी गयी। हमने ऐसे कुछ अवैध मोबाइल बूस्टर की पहचान की, लेकिन अधिकतर लोगों को पता ही नहीं था कि इन्हें बिना मान्य परमिट के लगाना अवैध है। हमने उन्हें इसके बारे में जागरुक किया।’’

रेड्डी ने कहा, ‘‘ हमने पिछले एक साल में कई जगह छापे मारकर ऐसे 400 बूस्टर अब तक हटवाए हैं। हमने लोगों को ऐसे मोबाइल बूस्टर लगाने से मना किया है और इस तरह की अवैध गतिविधियों में भविष्य में संलिप्त पाए जाने को लेकर नोटिस भी जारी किया है। हमने बिना परमिट ऐसे उपकरण बेचने वालों को भी नोटिस जारी किया है।’’

डब्ल्यूएमओ ने वर्ष 2019 में इस तरह के बूस्टरों की बिक्री करने को लेकर ई-वाणिज्य कंपनियों को भी नोटिस जारी किया था।

दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनियों ने विभाग से अवैध मोबाइल बूस्टर को लेकर शिकायत की थी। इससे उनके नेटवर्क में बाधा खड़ी होती है और कॉल ड्रॉप इत्यादि की समस्या आती है।

उद्योग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में करीब 3,000 अवैध मोबाइन बूस्टर काम कर रहे हैं।

भाषा

शरद महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)