डॉलर इंडस्ट्रीज ने तमिलनाडु कारखाने में 4 मेगावाट क्षमता की सौर बिजली इकाई लगायी | Dollar Industries installed 4 MW solar power unit at Tamil Nadu factory

डॉलर इंडस्ट्रीज ने तमिलनाडु कारखाने में 4 मेगावाट क्षमता की सौर बिजली इकाई लगायी

डॉलर इंडस्ट्रीज ने तमिलनाडु कारखाने में 4 मेगावाट क्षमता की सौर बिजली इकाई लगायी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : October 2, 2020/12:32 pm IST

चेन्नई, दो अक्टूबर (भाषा) होज़री उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी डॉलर इंडस्ट्रीज लि. ने तमिलनाडु स्थित अपने कारखाने में 4 मेगावाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया है।

कंपनी ने इसमें 18 करोड़ रुपये का निवेश किया। इसे कोयंबटूर की इंडवे पावर एनर्जी लि. ने लगाया है।

कंपनी के अनुसार सौर संयंत्र लगाने का मकसद न केवल बिजली लागत में कमी लाना है बल्कि तिरूपुर स्थित कताई इकाई को टिकाऊ और भरोसेमंद बनाना है।

यह सौर संयंत्र डॉलर के हरित मिशन का हिस्सा है। इसके जरिये 75 लाख यूनिट सालाना बिजली पैदा की जा सकती है।

कंपनी के कार्यकारी प्रबंध निदेशक और प्रवर्तक विनय कुमार गुप्ता ने कहा कि सौर ऊर्जा संयंत्र से उत्पादित बिजली का उपयोग मुख्य रूप से कताई इकाई में किया जाएगा।

शेयर बाजार में सूचीबद्ध डॉलर इंडस्ट्रीज घरेलू बाजार में आपूर्ति करने के अलावा संयुक्त अरब अमीरात, इराक, जॉर्डन, नेपाल, सूडान, बहरीन समेत अन्य देशों को निर्यात भी करती है।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers