शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में तेजी | Domestic stock market booms in early trading

शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में तेजी

शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में तेजी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : October 16, 2020/4:40 am IST

मुंबई, 16 अक्टूबर (भाषा) बैंकिंग और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली के दम पर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 320.33 अंक मजबूत होकर 40,048.74 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 86.75 अंक यानी 0.74 प्रतिशत बढ़कर 11,767.10 अंक पर था।

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, इंफोसिस, ओएनजीसी, कोटक बैंक, एनटीपीसी और भारती एयरटेल के शेयर मजबूती में थे। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे थे।

कुछ देशों में कोरोना वायरस के नये मामलों के पुन: तेजी को लेकर बढ़ती आशंकाओं के बीच एशियाई शेयर बाजार मिश्रित कारोबार कर रहे थे।

बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 1,066.33 अंक यानी 2.61 प्रतिशत लुढ़ककर 39,728.41 पर बंद हुआ था। एनएसई का निफ्टी भी 290.70 अंक यानी 2.43 प्रतिशत गिरकर 11,680.35 अंक पर आ गया था।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बृहस्पतिवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे। उन्होंने 604.07 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

भाषा सुमन

सुमन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)