अपनी मातृभाषा को संरक्षित करना हर नागरिक का कर्तव्य : मणिपुर के शिक्षा मंत्री | Duty of every citizen to preserve his mother tongue: Manipur Education Minister

अपनी मातृभाषा को संरक्षित करना हर नागरिक का कर्तव्य : मणिपुर के शिक्षा मंत्री

अपनी मातृभाषा को संरक्षित करना हर नागरिक का कर्तव्य : मणिपुर के शिक्षा मंत्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : February 21, 2021/1:25 pm IST

इम्फाल, 21 फरवरी (भाषा) मणिपुर में रविवार को ‘अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ मनाया गया और इस मौके पर राज्य के शिक्षा मंत्री ने कहा कि अपनी मातृभाषा का संरक्षण एवं संवर्धन करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है।

राज्य के शिक्षा मंत्री एस. राजेन सिंह ने कहा कि ‘मणिपुरी’ भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल है और इसको निचले से लेकर उच्च स्तर के सभी पाठ्यक्रमों में भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि मातृभाषा के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, हालांकि अन्य भाषाओं का ज्ञान होना भी उपयोगी है।

‘अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ मनाने के लिए भाषा, योजना एवं क्रियान्वयन निदेशालय द्वारा आयोजित एक कायक्रम में उन्होंने यह बयान दिया।

‘अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ हर साल 21 फरवरी को भाषाई एवं सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषावाद को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers