ईईएसएल ने ऊर्जा दक्षता उपायों के क्रियान्वयन को लेमन ट्री होटल्स से करार किया | EESL signs moU with Lemon Tree Hotels to implement energy efficiency measures

ईईएसएल ने ऊर्जा दक्षता उपायों के क्रियान्वयन को लेमन ट्री होटल्स से करार किया

ईईएसएल ने ऊर्जा दक्षता उपायों के क्रियान्वयन को लेमन ट्री होटल्स से करार किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : June 8, 2021/8:26 am IST

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनर्जी एफिशियंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) ने ऊर्जा दक्षता और ऊर्जा संरक्षण के उपायों के क्रियान्वयन के लिए लेमन ट्री होटल्स के साथ करार किया है।

बिजली मंत्रालय के तहत ईईएसएल एक संयुक्त उद्यम है। एक बयान में कहा गया है कि ईईएसएल ने लेमन ट्री होटल्स के साथ एक सहमति ज्ञापन (एमओयू) किया है। इसके तहत लेमन ट्री होटल्स की देश में चुनिंदा परिसंपत्तियों में ऊर्जा दक्षता और ऊर्जा संरक्षण उपायों का क्रियान्वयन किया जाएगा।

तीन साल के इस एमओयू के तहत दोनों कंपनियां ऊर्जा दक्षता में सुधार वाले क्षेत्रों की पहचान करेंगी। इसके अलावा ईईएसएल और उसकी अनुषंगी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लि. (सीईएसएल) तथा ईपीएसएल ट्राइजेनरेशन की विशेषज्ञता का लाभ इलेक्ट्रिक वाहन और इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग जैसे क्षेत्रों में उठाया जाएगां

ईईएसएल के कार्यकारी वाइस चयरपर्सन सौरभ कुमार ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि अपनी परियोजनाओं के जरिये हम जो सफलता हासिल करेंगे उससे कई और खिलाड़ियों को ऊर्जा दक्षता और संरक्षण की पहल के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।’’

लेमन ट्री होटल्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पाटू केशवानी ने कहा कि ईईएसएल के साथ भागीदारी से हम इन उपायों के प्रभाव का विस्तार कर सकेंगे और अपने कॉर्बन उत्सर्जन को कम करने को और उपाय ढूंढ सकेंगे। इससे हम कॉर्बन तटस्थता के अपने लक्ष्य के पास पहुंच सकेंगे।

भाषा अजय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)