ब्रेक्सिट शर्तों से ब्रिटेन के पीछे हटने की रिपोर्ट पर ईयू ने ब्यौरा मांगा | EU seeks details on UK withdrawal report from Brexit terms

ब्रेक्सिट शर्तों से ब्रिटेन के पीछे हटने की रिपोर्ट पर ईयू ने ब्यौरा मांगा

ब्रेक्सिट शर्तों से ब्रिटेन के पीछे हटने की रिपोर्ट पर ईयू ने ब्यौरा मांगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : September 7, 2020/10:41 am IST

ब्रसेल्स, सात सितंबर (एपी) यूरोपीय संघ (ईयू) के प्रमुख ब्रेक्सिट वार्ताकार ने सोमवार को कहा कि वह उस रिपोर्ट को लेकर लंदन से स्पष्टीकरण मांगेंगे जिसमें कहा गया है कि ब्रिटेन संगठन से अलग होने के दौरान जतायी गयी अपनी प्रतिबद्धताओं से पीछे हट सकता है।

इस रिपोर्ट को लेकर चिंता बढ़ गयी है क्योंकि दोनों पक्षों के बीच हाल में परस्पर विश्वास में कमी महसूस की गयी है।

समाचार पत्र ‘‘फाइनेंशियल टाइम्स’’ की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार एक घरेलू कानून की योजना बना रही है जो उत्तरी आयरलैंड के ब्रिटिश क्षेत्र और यूरोपीय संघ के सदस्य आयरलैंड के बीच खुली सीमा बनाए रखने की प्रतिबद्धताओं को कमतर करने से संबंधित है।

प्रमुख ब्रेक्जिट वार्ताकार मिशेल बार्निउ ने फ्रांसीसी रेडियो ‘फ्रांस इंटर’ से कहा कि यह दिशानिर्देश (प्रोटोकॉल) शांति बनाए रखने और एकल बाजार के संरक्षण से संबंधित है। यह हमारे बीच परस्पर भरोसे के लिए एक पूर्व-शर्त है।

उन्होंने कहा कि विगत में जिन मुद्दों पर हस्ताक्षर किए गए हैं, उनका पूरी तरह से सम्मान किया जाना चाहिए।

बार्निए ने कहा कि वह अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड फ्रॉस्ट से इस संबंध में ब्यौरा मांगेंगे ताकि सरकार के इरादों को ठीक से समझा जा सके।

उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की मंगलवार से लंदन में आठवें दौर की बातचीत होने वाली है।

एपी

अविनाश शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers