एडिटर्स गिल्ड ने अफगानिस्तान में भारतीय फोटो पत्रकार की मौत पर शोक जताया | Editors Guild condoles death of Indian photo journalist in Afghanistan

एडिटर्स गिल्ड ने अफगानिस्तान में भारतीय फोटो पत्रकार की मौत पर शोक जताया

एडिटर्स गिल्ड ने अफगानिस्तान में भारतीय फोटो पत्रकार की मौत पर शोक जताया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : July 17, 2021/4:53 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने अफगानिस्तान में मारे गए पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत पर शनिवार को शोक जताया और कहा कि उनका जाना पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति है।

दानिश की अफगानिस्तान में सैनिकों और तालिबान के बीच संघर्ष की तस्वीरें लेते वक्त शुक्रवार को मौत हो गई।

गिल्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया 16 जुलाई को अफगानिस्तान में मारे गए पुलित्जर पुरस्कार विजेता फोटो पत्रकार की मौत पर शोक व्यक्त करता है। वह पाकिस्तान के साथ सटी सीमा पर अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान के साथ संघर्ष में मारे गए।’’

बयान के अनुसार, ‘‘सिद्दीकी की मृत्यु पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।’’

साथ ही गिल्ड ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा सिद्दीकी के खिलाफ चलाए जा रहे नस्लीय अभियान से बहुत आहत है।

भाषा अर्पणा अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)