रक्षणा और पंवार ने राष्ट्रीय निशानेबाजी टी2 ट्रायल्स के एयर राइफल प्रतियोगिता में जीत दर्ज की | Edna and Panwar win air rifle competition of national shooting T2 trials

रक्षणा और पंवार ने राष्ट्रीय निशानेबाजी टी2 ट्रायल्स के एयर राइफल प्रतियोगिता में जीत दर्ज की

रक्षणा और पंवार ने राष्ट्रीय निशानेबाजी टी2 ट्रायल्स के एयर राइफल प्रतियोगिता में जीत दर्ज की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : January 10, 2021/12:28 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु की सी. कवि रक्षणा और राजस्थान के दिव्यांश सिंह पंवार ने रविवार को यहां राष्ट्रीय निशानेबाजी टी2 ट्रायल्स के क्रमश: महिला और पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धाएं जीतीं।

कवि रक्षणा ने विश्व रैंकिंग की मौजूदा नंबर एक निशानेबाज एलावेनिल वलारिवन के साथ ही तोक्यो ओलंपिक की कोटा धारक अपूर्वी चंदेला और अंजुम मौदगिल को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया।

उन्होंने राजस्थान की निशा कंवर (250.7) को पीछे छोड़ते हुए फाइनल्स में 251.4 अंक हासिल किये।

ट्रायल्स के टी1 में जीत दर्ज करने वाली गुजरात की एलावेनिल इस मुकाबले में तीसरे स्थान पर रही।

इससे पहले क्वालीफाइंग के 60 निशाने के बाद निशा 630.7 अंक के साथ शीर्ष पर थी जबकि रक्षणा 627.7 अंक के साथ सातवें स्थान पर थी। फाइनल्स में रक्षणा हालांकि शुरूआत में बढ़त बनाकर उसे आखिर तक बरकरार रखने में सफल रही।

पुरूषों के स्पर्धा में पंजाब के अर्जुन बबुता क्वालीफिकेशन में 632.1 अंक के साथ शीर्ष पर थे लेकिन आठ खिलाड़ियों के फाइनल्स में विश्व नंबर एक और तोक्यो ओलंपिक कोटा धारी पंवार का दबदबा रहा।

वह 250.9 अंक के साथ विजेता बने जबकि महाराष्ट्र के रुद्रांक्ष पाटिल 249.7 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers