असम विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग की टीम ने बैठक की | Election Commission team meets to review preparations for Assam Assembly elections

असम विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग की टीम ने बैठक की

असम विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग की टीम ने बैठक की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : January 13, 2021/11:23 am IST

गुवाहाटी, 13 जनवरी (भाषा) निर्वाचन आयोग की छह सदस्यीय टीम ने असम में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को यहां वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

राज्य में मार्च- अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने हैं।

एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि महानिदेशक धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व वाली आयोग की टीम ने राज्य के मुख्य सचिव जिनशू बरूहा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि शर्मा के साथ वरिष्ठ प्रधान सचिव नरेंद्र एन बुटोलिया, व्यय निदेशक पंकज श्रीवास्तव, आईटी के निदेशक अशोक कुमार, विधि निदेशक विजय पांडे और ईवीएम सलाहकार विपिन कटारा भी बैठक में थे।

आयोग के अधिकारियों ने सोमवार को डिब्रूगढ़ में 20 चुनावी जिलों के उपायुक्तों , चुनाव अधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी।

भाषा

नोमान सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)