अब डीयू के 13 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होगी परीक्षा | Exam to be held for admission to 13 DU courses now

अब डीयू के 13 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होगी परीक्षा

अब डीयू के 13 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होगी परीक्षा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : July 17, 2021/4:34 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) इस साल से दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के 13 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए परीक्षा होगी। पहले ऐसे पाठ्यक्रमों की संख्या नौ थी जिनमें प्रवेश के लिए परीक्षा देनी पड़ती थी।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया इस साल (शैक्षणिक सत्र 2021-22) से चार और नए पाठ्यक्रमों- बैचलर इन फिजियोथेरैपी, बैचलर इन ऑक्श्यूपेशनल थेरैपी, बैचलर ऑफ प्रोस्थेटिक्स एंड ऑर्थोटिक्स और मास्टर्स ऑफ फिजियोथेरैपी के लिए प्रवेश परीक्षा होगी।

डीयू के दाखिला मामलों के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ‘एक विश्वविद्यालय एक परीक्षा’ के उद्देश्य के अनुरूप एक प्रयास है।

भाषा नेत्रपाल अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers