विदेश मंत्री ने मॉरीशस में भारतीय उच्चायोग के नए भवन का उद्घाटन किया | External Affairs Minister inaugurates new building of Indian High Commission in Mauritius

विदेश मंत्री ने मॉरीशस में भारतीय उच्चायोग के नए भवन का उद्घाटन किया

विदेश मंत्री ने मॉरीशस में भारतीय उच्चायोग के नए भवन का उद्घाटन किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : February 23, 2021/1:19 pm IST

पोर्ट लुइस (मॉरीशस), 23 फरवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को मॉरीशस में भारतीय उच्चायोग के नए और पर्यावरण अनुकूल भवन का उद्घाटन किया तथा देश में भारत की मदद से निर्मित 950 से ज्यादा आवासीय इकाइयों के काम की समीक्षा की।

जयशंकर दो देशों के दौरे के अंतिम चरण में मालदीव से रविवार रात यहां आए थे।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘मॉरीशस में उच्चायोग के नए भवन का उद्घाटन किया। यह पर्यावरण अनुकूल परियोजना नए भारत को प्रदर्शित करती है।’’

उन्होंने विश्वास जताया कि नए भवन से भारतीय मिशन में और कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।

मॉरीशस में भारतीय उच्चायोग ने बताया कि जयशंकर ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और विदेश मंत्री एलन गन्नू की मौजूदगी में इबेने में भारतीय उच्चायोग के कार्यालय सह आवास इमारत का उद्घाटन किया।

जयशंकर ने समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री जगन्नाथ और विदेश मंत्री गन्नू का शुक्रिया अदा किया। जयशंकर ने भारत की मदद से निर्मित 950 आवासीय इकाइयों से जुड़े कार्यों की भी समीक्षा की।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उप प्रधानमंत्री और आवास मंत्री लुईस स्टीवन ओबीगाडो के साथ डगोटिरे सामाजिक आवासीय परियोजना की समीक्षा की। प्रसन्नता है कि भारत की मदद से निर्मित 956 आवासीय इकाइयां में जल्द ही लोग रहने लगेंगे।’’

जयशंकर ने भारत के सहयोग से तैयार मेट्रो एक्सप्रेस की भी यात्रा की।

हिंद महासागर क्षेत्र में मॉरीशस भारत का महत्वपूर्ण समुद्री पड़ोसी है और प्रधानमंत्री के ‘सागर’ (क्षेत्र में सब की सुरक्षा और विकास) दृष्टिकोण में देश का विशेष स्थान है। मॉरीशस में करीब 70 प्रतिशत आबादी भारतीय मूल की है।

भाषा आशीष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)