एएफसी चैंपियन्स लीग मैच से पहले स्वदेश लौटेंगे एफसी गोवा के कोच और विदेशी खिलाड़ी | FC Goa coach and foreign players to return home ahead of AFC Champions League match

एएफसी चैंपियन्स लीग मैच से पहले स्वदेश लौटेंगे एफसी गोवा के कोच और विदेशी खिलाड़ी

एएफसी चैंपियन्स लीग मैच से पहले स्वदेश लौटेंगे एफसी गोवा के कोच और विदेशी खिलाड़ी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : April 29, 2021/10:18 am IST

मडगांव, 29 अप्रैल (भाषा) इंडियन सुपर लीग की टीम एफसी गोवा ने भारत से विश्वस्तर पर उड़ानों पर लगी रोक के कारण स्पेन के अपने कोच जुआन फर्नांडो और कुछ विदेशी खिलाड़ियों को एएफसी चैंपियन्स लीग के अपने अंतिम मैच से पहले स्वदेश लौटने की अनुमति दे दी।

भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर चल रही है तथा आस्ट्रेलिया, इटली और जर्मनी सहित कई देशों ने भारत पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिये हैं।

एफसी गोवा ने बयान में कहा, ‘‘भारत से यात्रा करने वालों के लिये यूरोपीय और अन्य देशों की हाल की नीतियों को देखते हुए यह फैसला किया गया। ’’

इसमें कहा गया है, ‘‘एफसी गोवा सूचित करना चाहता है कि क्लब से जुड़े विदेशी खिलाड़ियों, मुख्य कोच और कर्मचारियों को तुरंत स्वदेश लौटने की सलाह दी गयी है।’’

एफसी गोवा देश का पहला क्लब है जो कि महाद्वीपीय क्लब प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा है।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers