अंबाला में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, नौ के खिलाफ मामला दर्ज | Fake call centre busted in Ambala, nine booked

अंबाला में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, नौ के खिलाफ मामला दर्ज

अंबाला में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, नौ के खिलाफ मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : June 9, 2021/1:30 pm IST

अंबाला, नौ जून (भाषा) हरियाणा पुलिस ने बुधवार को अंबाला शहर के पास अंबाला-कैथल राजमार्ग पर एक मैरिज पैलेस भवन में चलाए जा रहे कथित फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी की और इस सिलसिले में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम के राहुल, पंचकूला के कमल, अहमदाबाद के चिंतन और छह अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने करीब एक साल पहले इस परिसर को किराए पर लिया था, क्योंकि यह शहरी इलाके से बहुत दूर है, इसलिए कोई सोच भी नहीं सकता था कि वहां फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है।

अंबाला सदर थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, जब पुलिस ने कॉल सेंटर पर छापा मारा, तो वहां लगभग 86 पुरुष और 34 महिलाएं काम करती मिलीं।

उसमें बताया गया है कि ज्यादातर महिला कर्मी विदेशियों से बातचीत कर उन्हें लालच देने में व्यस्त थीं।

पुलिस ने उनके कब्जे से कुछ मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किए हैं।

पुलिस ने कहा कि अधिकतर कर्मचारी अंग्रेजी बोल रहे थे और वे कथित तौर पर विदेशियों को ठग रहे थे।

पुलिस ने बताया कि कर्मचारी खुद को अमेज़न कंपनी और कानून प्रवर्तन विभाग के प्रतिनिधि बता कर लोगों से फोन पर बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कॉल सेंटर अमेरिकी नागरिकों को उनके सामाजिक सुरक्षा नंबरों का उपयोग करके उनके साथ ठग कर रहा था। इस कॉल सेंटर द्वारा प्रतिदिन औसतन लगभग तीन से पांच हजार लोगों से संपर्क किया जाता है।

भाषा

नोमान माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)