खेत में सिंचाई करते समय ठंड लगने से किसान की मौत | Farmer dies due to cold while irrigating field

खेत में सिंचाई करते समय ठंड लगने से किसान की मौत

खेत में सिंचाई करते समय ठंड लगने से किसान की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : December 21, 2020/4:56 am IST

बांदा (उप्र), 21 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के पचनेही गांव में फसल की सिंचाई करते समय कथित तौर पर ठंड लगने से एक किसान की रविवार को मौत हो गयी।

जिला अस्पताल के आपातकालीन सेवा के अधिकारी डॉ. अभिषेक ने सोमवार को बताया, ‘पचनेही गांव के किसान रामकिशोर (62) को रविवार को यहां मृत अवस्था में लाया गया था। प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि ठंड लगने से उनकी मौत हुई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।’

देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आरके सिंह ने किसान के बेटे सुशील के हवाले से बताया, ‘रामकिशोर रविवार को खेत में गेंहू की फसल की सिंचाई करते समय ठंड लगने से बेहोश हो गए थे। परिजन उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।’

सिंह ने बताया, ‘परिजन के अनुसार ठंड लगने से किसान की मौत हुई। घटना की सूचना राजस्व अधिकारियों को दे दी गयी है।’

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers