किसान प्रदर्शन : सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था देख रहे दो वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित | Farmer protest demonstration : Two senior officials looking after security arrangements at singhu border infected with corona virus

किसान प्रदर्शन : सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था देख रहे दो वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित

किसान प्रदर्शन : सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था देख रहे दो वरिष्ठ अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : December 11, 2020/6:58 am IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर करीब दो हफ्ते से अपनी मांगों को लेकर डेरा डाले हजारों किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर वहां की सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए तैनात दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का तीखा हमला, ढाई साल के कार्यकाल पर बड़ा बयान, हाईकमान कहे तो अभी इस्तीफा दे दूंगा, मुझे पद से मोह नहीं

अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उपायुक्त स्तर के दोनों संक्रमित अधिकारियों को एकांतवास में भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर सिंघु बॉर्डर पर जमे हजारों किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री …

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ सिंघु बॉर्डर पर तैनात दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के गत दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और दोनों इस समय एकांतवास में हैं।’’