मांग पूरी नहीं होने तक उपवास करेंगे UP के किसान, VM सिंह ने किया ऐलान, कहा- पीएम को भेजते रहेंगे संदेश | Farmers of Uttar Pradesh to keep fasting till demands are met, send message to PM: Kisan leader V.M. Singh

मांग पूरी नहीं होने तक उपवास करेंगे UP के किसान, VM सिंह ने किया ऐलान, कहा- पीएम को भेजते रहेंगे संदेश

मांग पूरी नहीं होने तक उपवास करेंगे UP के किसान, VM सिंह ने किया ऐलान, कहा- पीएम को भेजते रहेंगे संदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : February 23, 2021/2:31 pm IST

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष वी. एम. सिंह ने मंगलवार को कहा कि केन्द्र के कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग पूरी होने तक उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव के पांच किसान रोज आठ घंटे का उपवास करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश भेजेंगे।

Read More: चेंजिंग रूम में कैमरा लगाकर महिला डॉक्टरों का वीडियो बनाता था कर्मचारी, फिर…

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद संगठन ने किसान आंदोलन से अपना समर्थन वापस ले लिया था। बाद में रविवार को इसने 21 अन्य किसान संगठनों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश किसान मजदूर मोर्चा का गठन किया। यहां संवाददाता सम्मेलन में सिंह ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव से पांच किसान सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक रोज उपवास रखेंगे। दोपहर तीन बजे किसान दो मिनट का वीडियो संदेश रिकॉर्ड करेंगे, जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना परिचय देंगे और केन्द्र के नए कृषि कानूनों के प्रति अपनी चिंताएं साझा करेंगे। यह संदेश हमारी वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।’’

Read More: मेकाहारा में मारपीट करने वाला जेल प्रहरी 14 दिन की रिमांड पर, जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म, सुरक्षा के लिए होगा कमेटी का गठन

उन्होंने कहा, ‘‘जब तक सभी गांव के सभी किसानों का उनकी गेहूं की फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फैसला नहीं हो जाता, यह जारी रहेगा।’’ सिंह ने कहा कि देश में ज्यादातर किसाल लघु या सीमांत हैं और वे दिल्ली जाकर प्रदर्शन में शामिल नहीं हो सकते हैं, ऐसे में वे अपने गांवों में रह कर खेतों, मवेशियों का देखभाल करते हुए प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं।

Read More: छात्रा ने रोक दिया कलेक्टर का काफिला, कार के सामने बैठी धरने पर, बोली ‘मैं कुछ भी कर सकती हूं’

किसान नेता ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में 65,000 पंचायत हैं और अगर उनमें से 20,000 गांव भी आंदोलन का हिस्सा बनेंगे तो प्रधानमंत्री के पास रोजाना एक लाख संदेश पहुंचेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘एक महीने में इनकी संख्या 30,00,000 तक पहुंच जाएगी। वह भी ऐसे में जबकि हम सिर्फ 20,000 गांवों के बारे में बात कर रहे हैं। सोच कर देखें अगर 50,000 गांव हमारे साथ आ गए तो क्या होगा। क्या प्रधानमंत्री मोदी फिर भी कहेंगे कि इन गांवों से आ रहे संदेश किसानों के नहीं हैं।’’

Read More: ‘राजा’ का अपहरण! कमरे में बंद कर बेरहमी से की पिटाई, 10-11 लड़कों ने दिया वारदात को अंजाम