मुआवजे की मांग को लेकर नोएडा प्राधिकरण के सामने किसानों का धरना | Farmers stage dais before Noida authority demanding compensation

मुआवजे की मांग को लेकर नोएडा प्राधिकरण के सामने किसानों का धरना

मुआवजे की मांग को लेकर नोएडा प्राधिकरण के सामने किसानों का धरना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : December 21, 2020/10:22 am IST

नोएडा, 21 दिसंबर (भाषा) भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष के नेतृत्व में सोमवार को किसानों ने अपनी मांग को लेकर नोएडा प्राधिकरण के सामने उद्योग मार्ग पर धरना दिया।

स्थानीय किसान नेता भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष खलीफा सुखबीर ने कहा, ‘‘10 प्रतिशत विकसित भूखंड तथा मुआवजा की मांग को लेकर किसान काफी दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। जब भी किसान प्रदर्शन करने आते हैं नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी उन्हें आश्वासन देते हैं, लेकिन उनकी मांगें पूरी नहीं की जा रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि करीब 80 गांवों के किसान सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के सामने प्रदर्शन के लिए पहुंचे।

पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम राजेश एस ने बताया कि जनपद में धारा 144 लागू है। इसलिए लोगों से कहा गया है कि वह कानून का पालन करें तथा धारा 144 तथा महामारी अधिनियम के नियमों का उल्लंघन ना करें।

भाषा सं सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers