कृषि कानूनों के विरोध में फतेहपुर में किसानों का अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू | Farmers start indefinite successive fast in Fatehpur to protest against agricultural laws

कृषि कानूनों के विरोध में फतेहपुर में किसानों का अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू

कृषि कानूनों के विरोध में फतेहपुर में किसानों का अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : December 21, 2020/8:53 am IST

फतेहपुर (उप्र), 21 दिसंबर (भाषा) केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में फतेहपुर जिले के बिंदकी कस्बे में किसानों ने अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू किया है।

स्थानीय किसान नेता बबलू कालिया ने कहा कि तीनों नए कृषि कानूनों के वापस होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

बिंदकी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सत्येन्द्र सिंह ने सोमवार को बताया कि कस्बे के अंबेडकर पार्क में किसानों ने अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू किया है।

उन्होंने बताया, ‘रविवार की रात तहसीलदार को ज्ञापन देने के बाद सभी किसान अनशन स्थल से चले गए थे, लेकिन सोमवार सुबह किसान फिर आकर अनशन पर बैठ गए।’

भाषा सं आनन्द सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)